शाहजहांपुरः जलालाबाद थाना पुलिस ने शनिवार को अंतर्जनपदीय डकैत गैंग का बड़ा खुलासा किया है. पकड़े गए गैंग के सरगना ने 5 साल पहले नोएडा में गार्ड की हत्या करके 12 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. पूरा गैंग यूपी के अलग-अलग जिलों में अब तक दर्जनों लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. डकैतों के पास से भारी तादाद में अवैध तमंचे, कारतूस, चाकू और लूटे गए सोने चांदी के जेवर बरामद हुए हैं.
दरअसल, जलालाबाद थाना पुलिस शनिवार देर रात गश्त पर थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बे के एक निर्माणाधीन मकान में डकैतों का एक गैंग बड़ी डकैती की घटना की योजना बना रहा है. इसके बाद भारी पुलिस बल ने घेराबंदी करके मौके से 6 डकैतों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए डकैतों का सरगना रंजीत वर्मा निकला. रंजीत वर्मा में अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2018 में नोएडा फेस 3 में एक कंपनी के गार्ड की हत्या करके 12 लाख 20 हजार की लूट की थी.
इसके अलावा बरेली, फर्रुखाबाद, हरदोई और शाहजहांपुर में डकैतों का यह एक दर्जन से ज्यादा बड़ी लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पकड़े गए डकैतों के पास से तीन तमंचे, कारतूस, चाकू, छुरी और लूटे गए सोने-चांदी के जेवर बरामद हुए हैं. गिरफ्तारी के दौरान डकैतों एक साथ ही भागने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए डकैतों से हाल ही में की गई डकैती और लूट की घटनाओं की पूछताछ करने में जुटी हुई है.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बताया कि जलालाबाद थाना पुलिस शनिवार रात गश्त पर थी. इसी दौरान निर्माधीन मकान मोहल्ला जमदग्निनगर कस्बा जलालाबाद से 6 अभियुक्तगण रंजीत वर्मा, मनसुख, विजेंद्र, विपिन और राजीव को डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया. वहीं, अभियुक्त बबलू मौके से फरार होने मे सफल रहा. अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, चाकू, छुरी, प्लास, आला नकब और अन्य डकैती डालने के उपकरण बरामद हुए.