शाहजहांपुर:पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर लुटेरों के गैंग का खुलासा किया है. गिरफ्तार किए गए लुटेरे राजस्थान के घुमंतू जाति के हैं. पुलिस ने लुटेरों के पास से भारी मात्रा में लूट के माल बरामद किए हैं. पूछताछ के बाद सभी लुटेरों को जेल भेज दिया गया.
शाहजहांपुर: पुलिस ने शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, ज्वैलरी सहित नकदी बरामद - शाहजहांपुर की खबर
शाहजहांपुर पुलिस ने शातिर लुटेरे गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से भारी मात्रा में लूट के माल बरामद किए गए हैं. पूछताछ के बाद सभी लुटेरों को जेल भेज दिया गया.
![शाहजहांपुर: पुलिस ने शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, ज्वैलरी सहित नकदी बरामद पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12:01:49:1596954709-up-sjp-02-robbersarrested-pkg-up10021-09082020115737-0908f-1596954457-94.jpg)
थाना जैतीपुर इलाके में कुछ दिनों पहले सिलसिलेवार चोरी और लूट की घटनाएं हुई थी. जिसको लेकर पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश कर रही थी. इसी कड़ी में रविवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने चार लुटेरों भवर सिंह, रनचिया, फातिया और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लुटेरे राजस्थान के घुमंतू जाति के हैं, जो जगह बदल बदलकर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और फरार हो जाते थे. पुलिस ने लुटेरों के पास से लूट और चोरी का सामान बरामद किया है. जिसमें जेवर, नकदी और घरेलू सामान शामिल हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी लुटेरों को जेल भेज दिया.
सीओ तिलहर परमानन्द पांडेय का कहना है कि आरोपी चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद दूसरे जिले में चले जाते थे. ये अपने पास मोबाइल व कोई आईडी नहीं रखते थे. इन पर 10 से अधिक मुकदमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं.