शाहजहांपुर: जिले के थाना कटरा पुलिस ने तमंचे बनाने वाली अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से कुछ बने और अधबने तमंचे बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ें :अवैध असलाह फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुखबिर से मिली थी सूचना
मामला कटरा थाना क्षेत्र का है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आलमपुर से खरखेड़ी गांव में पुलिस ने गन्ने की खेत में छापा मारा. मौके से अभियुक्त मेहरबान को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के पास से 4 बने तमंचे, 8 अधबने तमंचे और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.
अभियुक्त ने बताया कि तमंचा बनाने में 12 सौ रुपये की लागत आती है और आसानी से 4 से 5 हजार रुपये में बिक जाता है, जिससे अच्छी कमाई हो जाती है. एसपी एस आनंद ने बताया कि तमंचे खरीदने वालों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.