शाहजहांपुर: जनपद में पुलिस ने पिता-पुत्र की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी फरार हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से डबल बैरल बंदूक, कारतूस और बाइक बरामद की है. पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
शाहजहांपुर: पिता-पुत्र की हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश - shahjahanpur
यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते 25 मई को आरोपियों ने पिता-पुत्र की हत्या की थी.
दरअसल थाना सदर बाजार क्षेत्र के चिनौर तिराहे पर 25 मई की रात करीब सवा आठ बजे बाइक की भिड़ंत के बाद हुए विवाद में कैलाश और उसके बेटे आकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक कैलाश की पत्नी गीता देवी ने छह लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था.
पुलिस ने हत्यारोपी ओसीएफ स्टेट निवासी निखिल, चिनौर निवासी प्रभात और रोहित, गदियाना निवासी विनोद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से डबल बैरल बंदूक कुछ कारतूस और बाइक बरामद कर जेल भेज दिया है. पुलिस फरार गंगा प्रसाद और आदर्श की तालाश कर रही है.