शाहजहांपुर में मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और डोडा बरामद किया है.
शाहजहांपुर:जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. पकड़े गए इनामी बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस के साथ डोडा भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने इनामी बदमाश को जेल भेज दिया है.
दरअसल तिलहर थाने की पुलिस को जैनेंद्र सिंह उर्फ सोनू की लंबे समय से तलाश थी. इस पच्चीस हजार के इनामी बदमाश पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज थे. देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश सोनू नदी के किनारे पर बने मंदिर के पास मौजूद है. इस सूचना पर जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो सोनू ने तमंचे से फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. पुलिस ने इनामी बदमाश को घेरकर पकड़ लिया. बदमाश के पास से 2 किलो 200 ग्राम डोडा, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.
पुलिस का कहना है कि जिले में सभी हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अब जिले के सभी हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को जेल भेजा जाएगा. इसी अभियान के तहत बदमाशों के घर पर दबिश दी जा रही है.