शाहजहांपुर: जिले में खुटार पुलिस को सूचना मिली थी कि सतनाम सिंह नाम का शख्स वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से पैसा वसूल रहा है. इसी आधार पर पुलिस ने बुझिया तिकुनिया स्थित उसके घर पर छापा मारा. इस दौरान उसके घर से वन विभाग की वर्दी सहित कई नियुक्ति पत्र और अन्य चीजें मिली हैं.
शाहजहांपुर में फर्जी वन दारोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर पुलिस ने एक फर्जी वन दारोगा को गिरफ्तार किया है, जो वन विभाग की वर्दी पहन कर लोगों को ठगने का काम करता था. आरोप यह भी है कि वह वन विभाग में लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा ठगता था.
पुलिस की गिरफ्त में फर्जी वन दारोगा.
पूछताछ में पता चला है कि वह खुद को फर्जी वन दारोगा बता कर कई लोगों की नौकरी लगाने की बात कर कर ठगी कर चुका है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए वन दारोगा को जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो लोगों से ठगी करता था. उसके पास से वर्दी और एक नियुक्ति पत्र भी बरामद की गई है, जिसकी जांच डीएफओ से कराई गई तो वह फर्जी निकला है. इस मामले में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST