उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में फर्जी वन दारोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर पुलिस ने एक फर्जी वन दारोगा को गिरफ्तार किया है, जो वन विभाग की वर्दी पहन कर लोगों को ठगने का काम करता था. आरोप यह भी है कि वह वन विभाग में लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा ठगता था.

fake forest inspector arrested
पुलिस की गिरफ्त में फर्जी वन दारोगा.

By

Published : Aug 19, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में खुटार पुलिस को सूचना मिली थी कि सतनाम सिंह नाम का शख्स वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से पैसा वसूल रहा है. इसी आधार पर पुलिस ने बुझिया तिकुनिया स्थित उसके घर पर छापा मारा. इस दौरान उसके घर से वन विभाग की वर्दी सहित कई नियुक्ति पत्र और अन्य चीजें मिली हैं.

पूछताछ में पता चला है कि वह खुद को फर्जी वन दारोगा बता कर कई लोगों की नौकरी लगाने की बात कर कर ठगी कर चुका है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए वन दारोगा को जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो लोगों से ठगी करता था. उसके पास से वर्दी और एक नियुक्ति पत्र भी बरामद की गई है, जिसकी जांच डीएफओ से कराई गई तो वह फर्जी निकला है. इस मामले में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details