शाहजहांपुरः जिले की जलालाबाद थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 10 हजार के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश से पूछताछ कर हत्या के प्रयास की घटना में इस्तेमाल किया गया अवैध असलहा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शाहजहांपुरः 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - शहाजहांपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की जलालाबाद थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 10 हजार के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश से पूछताछ कर हत्या के प्रयास की घटना में इस्तेमाल किया गया अवैध असलहा भी बरामद किया है.
![शाहजहांपुरः 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार पुलिस की गिरफ्त में इनामिया बदमाश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:40:10:1599631810-up-sjp-02-10thousandinami-pkg-up10021-09092020105221-0909f-1599628941-41.jpg)
दरअसल शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार जनपद में चिन्हित किए गए इनामिया व टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत थाना जलालाबाद ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.
इनामी बदमाश दर्शन पर कई मुकदमा दर्ज है. वह काफी समय से फरार चल रहा था. वांछित अपराधी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने इनामी बदमाश तथा हिस्ट्रीशीटर वांछित अपराधी दर्शन को थाना जलालाबाद क्षेत्र के एक ढाबे से गिरफ्तार किया है.