शाहजहांपुर: पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाया अभियान, 51 को भेजा जेल
शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी सिलसिले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 51 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिनमें से 40 आरोपी अवैध शराब में पकड़े गए हैं, जबकि 11 बदमाश अवैध हथियार में जेल भेजे गए हैं.
शाहजहांपुर:जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त एक्शन शुरू कर दिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 51 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से अवैध असलहे और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस ने सैकड़ों लीटर कच्ची शराब और लहन भी नष्ट की है. फिलहाल पुलिस के इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत पैदा हो गई है.
दरअसल, नवागत पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने सभी थानों में एक साथ अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया और 24 घंटे के अंदर सभी 23 थानों में पुलिस ने अभियान शुरू किया. पुलिस ने 11 ऐसे अपराधियों को पकड़ा जिनके पास से अवैध असलहे बरामद हुए हैं. इस दौरान पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी करके कई जगहों से सैकड़ों लीटर अवैध कच्ची शराब और लहन नष्ट किया, साथ ही अवैध शराब का कारोबार करने वाले 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 51 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. सभी को जेल भेज दिया गया है. जिनमें से 40 आरोपी अवैध शराब में पकड़े गए हैं. जबकि 11 बदमाश अवैध हथियार में जेल भेजे गए हैं.