शाहजहांपुरः जिला पुलिस और एसओजी टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने अंतरराज्यीय 2 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों के पास से 4 करोड़ 50 लाख की कीमत की अफीम बरामद हुई है. तस्कर इन अफीम को झारखंड से सस्ते दामों पर खरीद कर यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में इसे सप्लाई कर रहे थे. फिलहाल पकड़े गए अफीम तस्करों से एसओजी टीम पूछताछ कर रही है.
एसपी एस आनंद ने बताया कि एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि दो अफीम तस्कर बरेली मोड़ पर बस का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद चौक कोतवाली पुलिस की मदद से घेराबंदी करके कमलेश और जितेंद्र यादव नाम को 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी में उनके पास से साढ़े 4 किलो फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है.
एसपी के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि दोनों तस्कर झारखंड के रहने वाले हैं. जहां से वो दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में इसकी सप्लाई कर रहे थे. तस्करों ने बताया कि झारखंड में अफीम की फसल तैयार होने के बाद वहां अंदर के जंगलों बहुत कम कीमत अफीम आसानी से मिल जाती है. करीब एक लाख रुपये के हिसाब से. इसे यूपी सहित अन्य राज्यों में बहुत मंहगी कीमत पर आसानी से बेच देते थे.
पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उन्होंने पूर्व मे शाहजहांपुर के जलालाबाद कस्बे में आकर कई बार अफीम बेचा था. वो लोग जलालाबाद में ही बिक्री करने आए थे. रोडवेज बस से बरेली मोड़ पर उतरे थे और सवारी के इंतेजार मे खडे़े थे. फिलहाल एसओजी और पुलिस पकड़े गए तस्करों से इस बात का पता लगाने में जुटी है कि उनके तार किन-किन लोगों से और कहां-कहां जुड़े हैं.
ये भी पढ़ेंःPM Modi की भतीजी बताकर रिटायर्ड कर्नल से 21 लाख की ठगी, वाराणसी पुलिस जांच में जुटी