पीलीभीत: प्रदेश में सूदखोरों का वर्चस्व लगातार कायम है. इनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के दावे भी किए जाते हैं बावजूद इसके इन पर लगाम नहीं लग पा रही है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को एसपी कार्यालय में देखने को मिला. यहां सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर किसान ने जहर खा लिया. पुलिस कर्मियों को जब इस पूरे मामले की जानकारी लगी तो आनन-फानन में किसान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसकी हालत को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने किसान को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजोरा बिजोरिया गांव निवासी मनोज कुमार (45) अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए कुछ दिन पहले अपना ट्रैक्टर बीसलपुर के रहने वाले हरीश गंगवार के पास गिरवी रख दिया था. पीड़ित किसान की मानें तो पूरे पैसे देने के बावजूद भी उसका ट्रैक्टर हरीश गंगवार वापस नहीं कर रहा है. जिसको लेकर पुलिस से कई बार शिकायत भी की थी. बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से परेशान किसान ने मंगलवार को एसपी कार्यालय परिसर पहुंचा था.
ये भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी: हार्डवेयर व्यापारी की बीच सड़क पर हत्या, मचा कोहराम