उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

18 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी का शाहजहांपुर दौरा, गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास

UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा. पीएम मोदी यहां गंगा एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास. पीएम के कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से चल रहीं हैं तैयारियां.

प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा की तैयारी
प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा की तैयारी

By

Published : Dec 17, 2021, 7:01 PM IST

शाहजहांपुर : UP Assembly Election 2022 :शाहजहांपुर में 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. पीएम मोदी यहां गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम में लगभग 2 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रहीं हैं.

दरअसल, शाहजहांपुर के रेलवे ग्राउंड रोजा में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कार्यक्रम होने जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी 12 जिलों को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे. आपको बता दें, मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले जनता एक्सप्रेस-वे के 52 किलोमीटर का हिस्सा शाहजहांपुर से गुजर रहा है. जिसका 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही शाहजहांपुर के इसी मैदान से एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा की तैयारी

पीएम के इस कार्यक्रम में लगभग दो लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. रैली में शाहजहांपुर के समीपवर्ती जिले बरेली, पीलीभीत, बदायूं, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद जिलों के भाजपा के कार्यकर्ता-पदाधिकारियों और जनता प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए मौजूद रहेगी. जिले में लगभग 2000 बसों से लोगों के पहुंचने की संभावना है. कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना और कैबिनेट मिनिस्टर जितिन प्रसाद को सौंपी गई है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी.

इसे भी पढ़ें-प्रभु श्रीराम को त्रिपाल में रखे हुए था विपक्ष, मोदी सरकार में बन रहा भव्य मंदिर : अमित शाह


मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को दोपहर 12:50 पर शाहजहांपुर पहुंचेंगे. उसके बाद दोपहर 2:15 बजे हेलीकॉप्टर से बरेली के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर, सुरक्षा व्यवस्था के लिए हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी और आला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details