शाहजहांपुर : 12 जिलों को जोड़ने वाले और 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Express Way) के रिमोट का बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में शिलान्यास कर दिया है. शाहजहांपुर के रेलवे ग्राउंड रोजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम था. यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम योगी की भी जमकर तारीफ की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नारा भी दिया- UP+YOGI, बहुत हैं UPYOGI (यूपी + योगी, बहुत हैं उपयोगी).
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुए हर-हर गंगे का जयकारे लगाए. पीएम मोदी ने सबसे पहले काकोरी से क्रांति की अलख जगाने वाले वीर शहीद क्रांतिकारी रामप्रसाद बिसमिल, अशफाक उल्लाह खान और रोशन सिंह को याद करते हुए नमन करते हुए कहा कि 'इहां आप लोगन का आशीर्वाद हौ कि ई माटी के माथे पर लगले क सौभाग्य मिलल.' 'इत्तो ही नहीं अनुशासन और वफादारी क संकल्प निभावे वाले स्काउट गाइड के जनक की ई धरती को हम प्रणाम करत हईं.'
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज यूपी के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि रामचरित मानस में कहा गया है मां गंगा उन्नति और प्रगति का स्रोत हैं. मां गंगा सारी पीड़ा हर लेती हैं. ऐसे ही गंगा एक्सप्रेस-वे भी यूपी की प्रगति के नए द्वार खोलेगा.
पीएम ने कहा कि ये एक्सप्रेसवे के जरिए हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. वो दिन दूर नहीं जब यूपी की पहचान नेक्स्ट जेनरेशन वाले सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी. पीएम ने कहा कि अब यूपी के एक शहर से दूसरे शहर जाने में पहले से कम समय लगेगा. यूपी के 12 जिलों को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे दिल्ली और बिहार की दूरी भी कम कर देगा. उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे किसानों के लिए बेहद मददगार साबित होगा. पीएम ने कहा कि किसान हों या फिर युवा, ये सबके लिए अनंत संभावनाओं का एक्सप्रेसवे है.
पीएम मोदी ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा- ऐसे ही होता है दमदार काम, ईमानदार काम. जो भी समाज में पिछड़ा हुआ है, उसे सशक्त करना, योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है. आजादी के बाद पहली बार आज गरीब का दर्द समझने वाली, गरीब के लिए काम करने वाली सरकार बनी है. विकास के ऐसे ही कामों से गरीब, पिछड़ों का जीवन बदलता है.
पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा- हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल ऐसे रहे हैं, जिन्हें देश की विरासत और विकास से भी दिक्कत थी. उन्हें देश की विरासत से इसलिए दिक्कत थी, क्योंकि उन्हें वोटबैंक की राजनीति की चिंता थी.