उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में हो रहा नया प्रयोग, बनाई जा रही है प्लास्टिक की सड़क - शाहजहांपुर के ताजा समाचार

यूपी के शाहजहांपुर में इन दिनों एक नया प्रयोग किया जा रहा है. यहां सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण से एक सड़क तैयार की जा रही है. 800 मीटर लंबी इस सड़क को ट्रायल के तौर पर तैयार किया जा रहा है.

बनाई जा रही है प्लास्टिक की सड़क

By

Published : Oct 23, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: हानिकारक सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल अब सड़कें बनाने के लिए भी किया जाएगा. ट्रायल के तौर पर जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक से 800 मीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है. इसे सिंगल यूज प्लास्टिक के मैटेरियल से तैयार किया जा रहा है. इंजीनियरों का दावा है कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से बनी यह सड़क बेहद टिकाऊ और कम खर्च में तैयार होगी.

बनाई जा रही है प्लास्टिक की सड़क.

बनाई जा रही है प्लास्टिक की सड़क

  • जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से निगोही ब्लाक के विक्रमपुर सफोरा और बरी लालपुर गांव के बीच सड़क तैयार की जा रही है.
  • शाहजहांपुर में प्लास्टिक के इस्तेमाल से तैयार की जाने वाली यह पहली सड़क है और ट्रायल के तौर बनाया जा रहा है.
  • सड़क तैयार करने वाली कंपनी सिंगल यूज प्लास्टिक को महीन टुकड़ों में काटकर एक प्रोसेस के जरिए प्लास्टिक से इमल्शन नाम के तत्व को बाहर निकाल देती है.
  • इमल्शन नाम के तत्व को गिट्टी में मिलाकर सड़क को तैयार किया जाता है.

यहां के बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा ने ट्रायल के तौर पर अपने विधानसभा क्षेत्र की एक सड़क को चिन्हित करवाया है. इसी क्रम में 800 मीटर लंबी सड़क तैयार करवाई जा रही है. बारिश के वक्त ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें खराब हो जाती है. लेकिन जानकारों के मुताबिक प्लास्टिक के इस्तेमाल से तैयार होने वाली यह सड़क बेहद मजबूत होगी और इसमें लागत भी बेहद कम आएगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details