शाहजहांपुर: अयोध्या मामले पर कोर्ट का फैसला आने के बाद राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान की नगरी शाहजहांपुर में शांति और अमन का माहौल दिखाई दिया. दोनों ही समुदायों ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया, साथ ही पुलिस ने पैदल गश्त करके पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
शाहजहांपुर में शांति का माहौल, अयोध्या फैसले का लोगों ने किया स्वागत
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शांति और अमन का माहौल दिखाई दिया. दोनों समुदायों ने अयोध्या फैसले का दिल से स्वागत किया और पुलिस ने कहा कि शांति में खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ाई से निपटा जाएगा.
शाहजहांपुर में शांति का माहौल.
शहर में शांति और अमन का माहौल
- शाहजहांपुर में पुलिस और प्रशासन सुबह से ही अलर्ट नजर आई.
- पुलिस अधीक्षक एस. चन्नप्पा और डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ पूरे शहर का पैदल चलकर जायजा लिया और लोगों से बातचीत की.
- इस दौरान दोनों ही समुदाय के लोग कोर्ट का स्वागत करते नजर आए.
- लोगों का कहना है कि शाहजहांपुर पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान की धरती है.
- लोगों ने कहा कि आज शांति पेश करके हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की गई है.
- पुलिस का कहना है कि पूरे जिले में शांति का माहौल है और शांति में खलल डालने वालों के खिलाफ कड़ाई से निपटा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या फैसले के बाद लखनऊ में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST