शाहजहांपुर:बागपत से अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकले विश्व हिंदू परिषद के दो नेता सोमवार को शाहजहांपुर पहुंचे. जहां लोगों ने इन्हें फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
दोनों नेताओं ने राम मंदिर निर्माण तक अन्न और नमक नहीं ग्रहण करने का लिया है संकल्प
शाहजहांपुर:बागपत से अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकले विश्व हिंदू परिषद के दो नेता सोमवार को शाहजहांपुर पहुंचे. जहां लोगों ने इन्हें फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
दोनों नेताओं ने राम मंदिर निर्माण तक अन्न और नमक नहीं ग्रहण करने का लिया है संकल्प
बागपत के रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के नेता पप्पन राणा और बाबा इंद्र दास ने 1992 में यह संकल्प लिया था कि, जब तक भव्य राम मंदिर का निर्माण नहीं हो जाएगा तब तक अन्न और नमक ग्रहण नहीं करेंगे. सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने पर दोनों ही नेता अयोध्या के लिए पैदल ही निकले हैं. उनका कहना है कि, अब वो राम मंदिर के निर्माण के बाद ही वह वापस अपने घर लौटेंगे.
शाहजहांपुर पहुंचने के बाद श्री राम जानकी मंदिर में उनका फूल मालाओं से दोनों का स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने आगे की यात्रा शुरू की. दोनों ही लोग पदयात्रा करते हुए अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि तक जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुरः सिरफिरे ने बहुभोज के दौरान युवक को मारी गोली, अस्पताल ले जाते वक्त मौत