उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: कोरोना से बचने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप - शाहजहांपुर में कोरोना का खौफ

यूपी के शाहजहांपुर में लोगों ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया. लोगों का कहना है कि भगवान शिव की कृपा से हम इस महामारी से निजात पा सकते हैं.

कोरोना से बचने के लिए लोगों ने हुआ हवन, havan to avoid corona in shahjahanpu
कोरोना से बचने के लिए लोगों ने हुआ हवन.

By

Published : Mar 15, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: कोरोना वायरस को दुनिया भर में लेकर डर का माहौल है. लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. शाहजहांपुर में भी कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप और हवन किया. साथ ही प्रदेशवासियों से भी वातावरण की शुद्धि और रोगों से मुक्ति के लिए हवन-पूजन करने की अपील की.

कोरोना से बचने के लिए लोगों ने हुआ हवन.

लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
हवन में शामिल लोगों का मानना है कि कोरोना वायरस से फैले संक्रमण से निपटने के लिए यह सबसे अच्छा उपाय है. इसके चलते हमनें बाबा विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में हवन-पूजन का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में शाहजहांपुर सिटीजन पब्लिक नामक संस्था ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें-अयोध्या सीएमओ ने शासन से की रामनवमी मेले को रोकने की मांग

इस महामारी से बचने का उपाय
सिटीजन पब्लिक ग्रुप के सदस्य आशीष वर्मा कहना है कि भगवान शिव को औषधियों का देवता कहा जाता है. इसीलिए भगवान शिव के मंत्रों उच्चारण से कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details