उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: सोशल डिस्टेंसिंग फेल, बैंक के बाहर सटकर खड़े हो रहे लोग - lockdown in shahjahanpur

यूपी के शाहजहांपुर में बैंकों के बाहर लग रही कतारों से सोशल डिस्टेंसिंग फेल होती नजर आ रही है. बैंको के बाहर ग्राहक एक दूसरे से सटकर खड़े हो रहे हैं.

शाहजहांपुर समाचार.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

By

Published : Apr 8, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया. अति आवश्यक काम से ही लोगों को घरों से निकलने के लिए कहा गया है. बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अति आवश्यक किया गया है. वहीं बैंकों के बाहर लग रही कतारों से सोशल डिस्टेंसिंग फेल होती नजर आ रही है. बैंको के बाहर ग्राहक एक दूसरे से सटकर खड़े हो रहे हैं.

दरअसल कोरोना महामारी के चलते सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि, जनधन खातों और पेंशन एक साथ खातों में भेज दी है, जिससे बैंकों के बाहर भारी संख्या में कतारें लगनी शुरू हो गई. महानगर की तीन खम्बा गली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, मशीनरी मार्केट स्थित भारतीय स्टेट बैंक, मिश्रीपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. अहम बात यह है कि बैंक मैनेजर और स्टाफ कर्मचारी लगातार ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के निर्देश देते हैं, लेकिन ग्राहक किसी की बात मानने को तैयार ही नहीं हैं. वह एक-दूसरे से सटकर ही खड़े हो रहे हैं.

मिश्रीपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि वे बैंक में आने वाले खाताधारकों से पहले डिटॉल साबुन से हाथ धुलवाते हैं. उसके बाद हाथ सैनिटाइज करते हैं. उन्होंने बताया कि यहां लग रही भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है. लोग बात मानने को तैयार नहीं हैं. पुलिस फोर्स लगने पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का नियम का पालन होना संभव है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details