उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में सफाई कर्मचारियों का फूलों और नोटों की माला पहनाकर हुआ सम्मान - शाहजहांपुर लॉकडाउन अपडेट

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में लोगों ने सफाई कर्मचारियों को फूलों और नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं सफाई कर्मचारियों ने लोगों का धन्यवाद किया.

लोगों ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया.
लोगों ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया.

By

Published : Apr 14, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: लॉकडाउन में सफाई व्यवस्था संभालने वाले योद्धाओं को लगातार सम्मानित किया जा रहा है. शाहजहांपुर की कॉलोनियों में भी सफाई कर्मचारियों को लोगों ने फूलों और नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया. महिलाओं ने उन पर फूल बरसाए. इस सम्मान पर सफाई कर्मचारी योद्धाओं ने लोगों का धन्यवाद किया.

कुछ लोगों ने अपनी छतों से सफाई कर्मचारियों पर फूल बरसाए.


जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र के सुभाष नगर कॉलोनी में लोगों ने मंगलवार को सफाई कर्मचारियों को सम्मान दिया. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए लोगों ने सफाई कर्मचारियों को फूलों और नोटों की माला पहनाई. इतना ही नहीं कॉलोनी के लोगों ने अपनी छतों से सफाई कर्मचारियों पर फूल बरसाए.

लोगों ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया.

लोगों का कहना है कि जब सभी लोग अपने घरों में लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. ऐसे में सफाई कर्मचारी इलाके की सफाई व्यवस्था का मोर्चा संभाले हुए हैं. ऐसे कर्म योद्धा सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया जाना आवश्यक है. वहीं सफाई कर्मचारी इस सम्मान के लिए लोगों का तहे दिल से शुक्रिया किया.

ये भी पढ़ें-शाहजहांपुर: महिला पुलिसकर्मियों ने संभाला सिलाई मशीन, पुलिसकर्मियों के लिए तैयार कर रही मास्क

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details