शाहजहांपुर:लॉकडाउन का सही से पालन कराने के लिए पुलिस हर जगह मुस्तैद है. इस बीच लोगों ने भी पुलिसकर्मियों को फूलों की माला पहनाकर उनका सम्मान किया. वहीं पुलिस ने लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की.
शाहजहांपुर: लोगों ने पुलिस को फूल मालाएं पहनाकर किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लोगों ने पुलिसकर्मियों को फूलों की माला पहनाकर उनका सम्मान किया. वहीं पुलिस ने लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की.
जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र के लोगों ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए पुलिसकर्मियों को फूलों की माला पहनाई. इस दौरान लोगों ने अपनी छतों से पुलिसकर्मियों पर फूलों की बारिश भी की. वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें ताकि उन्हें कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी मिल सके.
लोगों का कहना है कि लॉकडाउन जैसे जटिल समय में पुलिसकर्मियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. लोगों का कहना है कि इस वैश्विक महामारी में प्रतिकूल परिस्थितियों के होते हुए भी पुलिस चौबीसों घंटे मुस्तैद है. इसी बात को लेकर वह लोग पुलिस को सम्मानित कर रहे हैं.