शाहजहांपुर:जिले में कोरोना महामारी के बीच गौ आश्रय स्थलों में गोवंशों के लिए जिला प्रशासन ने एक खास मुहिम शुरू की है. इसके बाद लोगों ने गोशालाओं के लिए पूरी शिद्दत से चारा दान किया है. जिला प्रशासन का कहना है कि बिना सरकारी पैसा खर्च किए शाहजहांपुर की सभी गोशालाओं में गायों के लिए भरपूर चारा पहुंच रहा है. साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से और चारा दान करने की अपील की है.
लॉकडाउन की वजह से जिले की सभी गोशालाओं में हजारों गाय चारे के संकट से गुजर रही थीं. जिला प्रशासन का कहना है कि सभी गोशालाओं के लिए 25 हजार क्विंटल चारे की मांग की गई है. जिला प्रशासन की अपील के बाद 8500 क्विंटल भूसा ग्रामीण क्षेत्रों में दान के जरिए जिला प्रशासन को मिला है.
इसके अलावा यहां सौरभ अग्रवाल और राजीव गुप्ता नाम के व्यापारियों ने 3 हजार क्विंटल चारा गोशाला के लिए दान किया है. अगले 3 महीने तक वह सभी गोशालाओं को चारा मुहैया कराएंगे.