उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: परशुराम मंदिर परिसर से अवैध कब्जा हटाने की मांग - illegal possession from parshuram temple

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने परशुराम पुरी मंदिर परिसर में अवैध कब्जे को लेकर एक बैठक की. इसके साथ ही परिषद के पदाधिकारियों ने ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी चर्चा की.

memorandum given to sdm in shahjhanpur
memorandum given to sdm in shahjhanpur

By

Published : Oct 14, 2020, 6:53 PM IST

शाहजहांपुर:राष्ट्रीय परशुराम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर विभिन्न जनपदों के जिला अध्यक्षों सहित जनपद इकाई के कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एकत्रित हुए. उत्तर प्रदेश सरकार को गाय, गंगा एवं ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में ज्ञापन सौंपने के संबंध में रणनीति पर चर्चा की गई.

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए राष्ट्रीय परशुराम परिषद के पदाधिकारियों ने भगवान परशुराम की जन्मस्थली जलालाबाद के रामताल की लगभग सौ बीघा जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों को हटाने की मांग की. इसके साथ परिषद के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

जलालाबाद का नाम बदलकर परशुराम पुरी किए जाने की मांग
इस अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम परिषद के लखीमपुर खीरी जिला अध्यक्ष सर्वेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों पर किए जा रहे अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने भगवान परशुराम की जन्मस्थली जलालाबाद स्थित राम ताल से तत्काल अवैध कब्जा हटाने और भगवान परशुराम की जन्मभूमि का सौंदर्यीकरण करने की मांग की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने जलालाबाद का नाम बदलकर परशुराम पुरी किए जाने की भी मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details