शाहजहांपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन जिले में लोग सोशल डिस्टेंस को दरकिनार कर खुद की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं. यहां रोजाना सैकड़ों लोगों की भीड़ सुबह पार्क में इकट्ठा हो जाती है. जहां न लोग मास्क ही पहनते हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं.
शाहजहांपुर: सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, सैकड़ों लोग एक साथ हो रहे इकट्ठा
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कोरोना वायरस माहामारी से बचाव के लिए लगाए गए सोशल डिस्टेंसिंग का लोग उल्लंघन कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की अपील के बाद भी यहां रोज सैकड़ों लोग एक साथ पार्क में इकट्ठा हो रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
जिले में ओसीएफ रामलीला मैदान और पार्क में सुबह के वक्त में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. यहां इकट्ठा होने वाली भीड़ पर न ही प्रधानमंत्री की अपील का कोई असर हो रहा है और न ही इन्हें लॉकडाउन के उल्लंघन से होने वाली कार्रवाई का डर है. हालांकि जनपद कोरोना मुक्त घोषित किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ा हुआ है.
सामाजिक दूरी को लेकर जिला प्रशासन का कहना है कि लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए समझाया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन जिले की जनता से करवाया जाएगा.