शाहजहांपुरःअयोध्या राम जन्म भूमि न्यास के पीठाधीश्वर व पूर्व सांसद राम विलास वेदांती रविवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान परशुराम के मंदिर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे मदरसों के सर्वे पर कहा कि यह तो बहुत पहले हो जाना चाहिये था. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संचालित सभी मदरसों में आतंकवादियों को संरक्षण दिया जाता है.
पीठाधीश्वर राम विलास वेदांती महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित नेपाल से लगी हुई सीमाओं पर लगभग डेढ़ हजार मदरसे संचालित हैं, जहां एकत्रित होने वाले चंदे का आतंकवादी दुरुपयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि देवबंद में पढ़ने वाले मौलवी बोल रहे हैं कि मदरसों में गैर हिंदुओं के प्रति नफरत फैलाने का काम किया जाता है. इसकी जांच होनी चाहिए और ऐसे मदरसों का सर्वे कराकर आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने वाले मदरसों को बंद करना चाहिए.
पढ़ेंः मदरसों को लेकर देवबंद में उलेमा सम्मेलन, सर्वे में सहयोग के लिए की अपील