शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. इसके लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी इरफान ने सोमवार को शाहजहांपुर में जिला कार्यकारिणी का गठन किया. इस मौके पर उन्होंने ऐलान किया कि विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी महिला उत्पीड़न और किसानों की समस्या को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेगी.
पार्टी अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव 2022
कार्यक्रम के दौरान पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पार्टी प्रदेश प्रभारी का कहना है कि पार्टी में युवाओं को विशेष जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पीस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और महिलाओं के उत्पीड़न तथा किसानों की समस्या से जुड़े मुद्दे ही उनकी पार्टी को जीत दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 250 सीटों पर पीस पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने दावा कि कि, 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद कोई भी सरकार उनकी पार्टी के साथ गठबंधन किए बगैर सत्ता में नहीं आएगी.