उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: आने वाले त्योहारों को शांति से संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक - कटरा थाना शाहजहांपुर

श्रावण मास और ईद-उल-अजहा के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शाहजहांपुर के कटरा थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई. बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया.

shahjahanpur today news
पीस कमेटी की बैठक

By

Published : Jun 29, 2020, 3:43 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: श्रावण मास और ईद-उल-अजहा के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जनपद के कटरा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में एसडीएम ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व ग्राम प्रधानों को संबोधित किया.

एसडीएम वेद सिंह चौहान ने बताया कि आगामी त्योहारों में शासन की गाइडलाइन के अनुसार श्रावण मास में कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. लोग घरों पर रहकर ही पूजा करें. एसडीएम ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते ईद-उल-अजहा त्योहार पर सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी. ईद की नमाज भी घरों पर अदा की जाएगी.

उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर व मास्क लगाकर ही आवागमन किया जाएगा. तिलहर क्षेत्राधिकारी परमानंद पाण्डेय ने कोरोना महामारी को लेकर लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारों में भी इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा. चोरी आदि की घटनाएं बढ़ने को लेकर सीओ ने व्यापारियों से बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का अनुरोध किया.

कटरा थाना प्रभारी अधीक्षक हरपाल सिंह वलियान ने बताया कि वाहन चेकिंग करते समय शासन के नियमों का अनुपालन होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से खुद सतर्क रहें और दूसरों को जागरूक करते रहें. उन्होंने नागरिकों से पुलिस की मदद करने की अपील की. जिला प्रशासन इन त्योहारों को लेकर अलर्ट पर है. कोरोना संक्रमण की वजह से त्योहार घर पर ही मनाए जाएंगे. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details