उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: राजस्थान में मिली लापता बेटी से मिलने माता-पिता जाएंगे दिल्ली - राजस्थान में मिली लापता बेटी

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लापता लड़की को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसने अपने माता-पिता से मिलने की इच्छा व्यक्त की. वहीं बेटी से मिलने के लिए उसके माता-पिता काफी इच्छुक हैं. वह शुक्रवार की रात ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

स्वामी चिन्मयानंद.

By

Published : Aug 30, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: विधि कॉलेज के हॉस्टल से लापता छात्रा को शुक्रवार को राजस्थान में एक होटल से बरामद किया गया है. इसके बाद छात्रा को सर्वोच्च न्यायालय में पेश किया गया, जहां छात्रा ने अपने माता-पिता से मिलने की इच्छा व्यक्त की.

मीडिया से बातचीत करते लड़की के माता-पिता.

वहीं शाहजहांपुर में रह रहे छात्रा के माता-पिता ने दिल्ली जाने की तैयारी कर ली है. उनका कहना है कि वह बहुत खुश हैं क्योंकि वह कई दिन से लापता चल रही अपनी बेटी से मिलेंगे.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, 22 अगस्त को पूर्व गृह राज्यमंत्री और स्वामी सुखदेवानंद महाविद्यालय के प्रबंधक स्वामी चिन्मयानंद के मोबाइल पर 5 करोड़ की फिरौती की धमकी आई थी. उसके बाद 24 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक छात्रा का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें स्वामी चिन्मयानंद पर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए.

उसके बाद स्वामी चिन्मयानंद की ओर से अज्ञात के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं लापता छात्रा के परिवार की तरफ से स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और धमकी का मामला दर्ज है.

दिल्ली जाने की तैयारी में जुटे माता-पिता
शुक्रवार को यूपी पुलिस ने लापता छात्रा को राजस्थान के एक होटल से उसके दोस्त के साथ बरामद किया है. उच्चतम न्यायालय में आज छात्रा की सुनवाई हुई, जहां उसने अपने माता-पिता से मिलने की इच्छा जाहिर की. यह सूचना मिलने के बाद लापता लड़की के माता-पिता दिल्ली जाने की तैयारी में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: भाजपा के पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद से मांगी गई 5 करोड़ की रंगदारी

लापता लड़की के पिता का कहना है कि वह जल्द ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे. उनको अपनी बेटी से मिलने की बहुत इच्छा है. वहीं मां का कहना है कि मैं अपनी बेटी से मिलने के लिए दिल्ली जा रही हूं. वह बहुत खुश हैं क्योंकि उन्होंने हफ्ते भर से अपनी बेटी को नहीं देखा. वह बहुत चिंतित थी, लेकिन बेटी से मिलकर बहुत खुश होंगी.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details