शाहजहांपुर: सदर तहसील के सिमरिया सहसपुर गांव में करीब चार साल पहले एक मजदूर का बेटा बीमार पड़ गया. मां-बाप ने उसका काफी इलाज कराया, लेकिन उसको कही से कुछ फायदा नहीं हुआ. धीरे-धीरे बच्चा बीमारियों की जकड़ में आता गया और अचानक पागलों जैसी हरकतें करने लगा. इतना ही नहीं मानसिक रूप से कमजोर हो चुका बच्चा घर के बाहर लोगों को नुकसान पहुंचाने लगा.
परिवार वालों का आरोप, नहीं मिलता है योजनाओं का लाभ
परिवार वालों का कहना है कि वह घर के बाहर आने जाने वालों पर हमला कर देता है. जब लोगों ने इसकी शिकायत परिवार से की तो मजबूरी मे आकर उन्हें अपने बच्चे को घर के अंदर जंजीरों से बांधकर रखना पड़ रहा है. वहीं परिवार वालों का कहना है कि सरकारी योजनाएं गरीबों के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन उनके परिवार को सरकारी योजनाओं का कोई भी लाभ नहीं मिला है.