शाहजहांपुर :जनपद में 29 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसके लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गईं हैं.
जनपद में 1069 प्रधान पद, 1169 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 47 जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव कराया जाएगा. इसके लिए जिले में 1,450 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 3,052 पोलिंग बूथ पर मतदान कराया जाएगा. इनमें 293 बूथ संवेदनशील, 252 बूथ अति संवेदनशील तथा 158 बूथ अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखे गए हैं.