शाहजहांपुरः पद्मश्री सूबेदार मेजर जीतू राय आज शाहजहांपुर पहुंचे. जहां उन्होंने एक शूटिंग एकेडमी का उद्घाटन किया. ओलंपिक में पूर्व शूटिंग चैंपियन तथा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सूबेदार मेजर जीतू राय का कहना है कि, देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सिर्फ उन्हें निखारने की जरूरत है. इस दौरान देश के कई शूटिंग चैंपियन भी समारोह में मौजूद रहे.
दरअसल सोमवार को शाहजहांपुर में एक शूटिंग एकेडमी के उद्घाटन पद्मश्री सूबेदार मेजर जीतू राय ने फीता काटकर किया. इस दौरान उनके साथ देश के कई शूटर मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, शाहजहांपुर में शुरू की गई यह अकेडमी अंतरराष्ट्रीय स्तर की एकेडमी है. जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जिलों से खिलाड़ी शूटिंग की प्रैक्टिस कर सकेंगे. खिलाड़ियों को शूटिंग की ट्रेनिंग देने के लिए भी शूटिंग चैंपियन मौजूद रहेंगे.