शाहजहांपुर :उत्तर प्रदेश की सरकार ने शाहजहांपुर में रविवार को 313 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कराया. इन जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पहुंचे. इस कार्यक्रम में सभी कन्याओं को उन्होंने उपहार के साथ-साथ गौ उत्पाद से जुड़ी एक किट दी और गोवंश के महत्व को भी बताया.
- दरअसल रोजा मंडी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- इसमें जनपद के सभी 6 तहसीलों से 313 जोड़ों की शादी कराई गई.
- यहां एक तरफ हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवाई गई तो दूसरी तरफ कई मुस्लिम कन्याओं का निकाह पढ़वाया गया.
- यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे.
- वहां उन्होंने कन्याओं को आशीर्वाद के साथ उपहार भेंट किए.
- इस दौरान उपहार में एक पेड़ और गौ उत्पाद से बनी किट जोड़ों को प्रदान की गई और उन्हें पर्यावरण का महत्व बताया गया.
- इस कार्यक्रम में बीजेपी के तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा ने सभी जोड़ों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए 313 पंखे उपहार में दिए.