उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: सामूहिक विवाह समारोह में 313 जोड़ों की हुई शादी

उत्तर प्रदेश की सरकार ने सामूहिक विवाह योजना के तहत शाहजहांपुर में 313 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. इन जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पहुंचे. इस दौरान सभी कन्याओं को उपहार के साथ-साथ गौ उत्पाद से जुड़ी एक किट दी और गोवंश के महत्व को लोगों तक पहुंचाया.

सामूहिक विवाह योजना की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

By

Published : Jun 16, 2019, 8:03 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर :उत्तर प्रदेश की सरकार ने शाहजहांपुर में रविवार को 313 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कराया. इन जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पहुंचे. इस कार्यक्रम में सभी कन्याओं को उन्होंने उपहार के साथ-साथ गौ उत्पाद से जुड़ी एक किट दी और गोवंश के महत्व को भी बताया.

313 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
  • दरअसल रोजा मंडी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • इसमें जनपद के सभी 6 तहसीलों से 313 जोड़ों की शादी कराई गई.
  • यहां एक तरफ हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवाई गई तो दूसरी तरफ कई मुस्लिम कन्याओं का निकाह पढ़वाया गया.
  • यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे.
  • वहां उन्होंने कन्याओं को आशीर्वाद के साथ उपहार भेंट किए.
  • इस दौरान उपहार में एक पेड़ और गौ उत्पाद से बनी किट जोड़ों को प्रदान की गई और उन्हें पर्यावरण का महत्व बताया गया.
  • इस कार्यक्रम में बीजेपी के तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा ने सभी जोड़ों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए 313 पंखे उपहार में दिए.

सरकार सभी कन्याओं के कन्यादान करने का काम कर रही है. जिससे गरीब कन्याओं का नैतिक और सामाजिक विकास हो सके. कन्याओं को प्रोत्साहन राशि के साथ साथ शौचालय और सरकारी आवास भी दिए जाएंगे.
सुरेश कुमार खन्ना, कैबिनेट मंत्री

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details