उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार की सीट के नीचे बने चेंबर में रखे थे 4 करोड़ की अफीम, पंजाब ले जाते समय तस्कर गिरफ्तार

शाहजहांपुर पुलिस ने 4 करोड़ रुपए की अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस अन्य साथियों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह पंजाब में अफीम की तस्करी करने जा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 8:33 PM IST

शाहजहांपुर: पुलिस ने मादक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अफीम की बड़ी खेप गुरुवार को तस्कर से बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये आंकी गई है. बरामद की गई अफीम को तस्कर कार में छिपाकर पंजाब ले जा रहा था. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि जलालाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंगा मंदिर के पास बरेली मोड़ से एक कार गुजरने वाली है. जिसमें अफीम की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने घेराबंदी करके कार को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बरेली के रहने वाले लालू गुप्ता को गिरफ्तार किया. कार की तलाशी लेने पर सीट के नीचे बने खास चेंबर में 4 किलो अफीम बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये है. पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया तस्कर झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर इसकी सप्लाई पंजाब में कर रहा था. पकड़े गए तस्कर ने बरेली के रहने वाले अपने दो और साथियों के नाम बताए हैं, जो अफीम खरीदने के लिए फाइनेंस करते थे. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त लालू ने बताया कि देवचरा थाना भमौरा निवासी धीरज गुप्ता और सुबोध उर्फ मोनू के साथ अफीम की तस्करी का काम करता है. ये लोग झारखंड से अफीम लाकर पंजाब में सप्लाई करते हैं. जिस गाड़ी में अफीम की तस्करी हो रही थी वह धीरज की है. अफीम की तस्करी में गाड़ी और पैसे धीरज लगाता है. लालू का काम केवल माल लाकर सप्लाई करना है. इस काम में तीनों बराबर के हिस्सेदार हैं. पंजाब में अफीम की बहुत डिमांड है और वहां इसकी कीमत भी अच्छी मिल जाती है. जिससे तस्करों को अच्छा मुनाफा हो जाता है. लालू ने बताया कि वह गुरुवार को पंजाब में अफीम की सप्लाई करने जा रहा था.


यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में 50 लाख रुपये की अफीम बरामद, पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details