शाहजहांपुर:जनपद में पुलिस ने रविवार को एकअंतरराज्यीय अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अफीम तस्कर के पास से दो करोड़ रुपये कीमत की अफीम बरामद हुई है. अफीम को झारखंड से लाकर यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सप्लाई की जाती थी. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए अफीम तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अफीम तस्कर इलाके में अफीम की सप्लाई करने आया है. इसके बाद पुलिस ने औद्योगिक ग्रोथ सेंटर के पास घेराबंदी करके एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर बाइक की सीट के नीचे एक खास चेंबर में 2 किलो अफीम बरामद हुई. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड रुपये आंकी गई है.
पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर सत्येंद्र ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीदता था. फिर इसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में करता था. पुलिस का कहना है कि तस्कर से अफीम तस्करी के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.
वहीं, इस मामले में एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त सतेन्द्र ने बताया कि वह झारखंड से सस्ते दामो पर शुद्ध अफीम खरीद कर उसमें कुछ मात्रा में मिलावट करता था. इसके बाद हरियाणा, पंजाब व उत्तरांचल के अफीम तस्कर गिरोहों को बेच देता था. अपराध जगत में इसे इसका बड़ा भाई संजीव लेकर आया था. जोकि, झारखंड के अफीम तस्करों के सम्पर्क में था.