उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1 करोड़ की अफीम बरामद, दो तस्कर भी पकड़े गए - एक किलो अफीम तस्कर

शाहजहांपुर में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एक किलो अफीम बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ आंकी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 9:28 PM IST

शाहजहांपुर :जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक करोड़ रुपये की अफीम बरामद करते हुए दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बरामद की गई अफीम पंजाब में सप्लाई की जानी थी. फिलहाल पुलिस ने तस्करों को जेल भेज दिया है.

कटरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो अफीम तस्कर इलाके से गुजरने वाले हैं. जिसके बाद मलूकापुर रेलवे फाटक के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान शंकर और वीरपाल नाम के दो लोगों को रोक कर पूछताछ शुरू की. चेकिंग के दौरान पुलिस ने उनके पास से 1 किलो अफीम बरामद की. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तस्कर अफीम खरीद कर इसकी सप्लाई पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कर रहे थे. फिलहाल पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि तस्कर किन लोगों से अफीम खरीदकर इसकी सप्लाई कर रहे थे. इस मामले में पुलिस अभी आगे और भी कार्रवाई कर सकती है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. मंगलवार रात करीब 11 बजे मलूकापुर रेलवे फाटक से नेशनल हाइवे पर शंकरलाल और वीरपाल को 1 किलो ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है. पूछताछ में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में एक किलो देसी घी पर मिल रहा एक किलो फ्री, रेट 700 रुपए, जांच में आया चौंकाने वाल तथ्य

यह भी पढ़ें : गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, तीन बदमाश घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details