शाहजहांपुर:जिले में एक बेकाबू बोलेरो ने श्रद्धालुओं से भरे टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में टैंपो सवार 9 श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां एक महिला श्रद्धालु की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 8 घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
जानें पूरी घटना
- घटना थाना मिर्जापुर ढाई घाट पुलिया के पास की है.
- टैंपो में बैठकर सभी श्रद्धालु ढाई घाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे.
- अचानक एक बेकाबू बोलेरो ने श्रद्धालुओं से भरे टैंपो को जोरदार टक्कर मार दी.
- बोलेरो और टैंपो की टक्कर में 9 श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गए.
- सभी घायल श्रद्धालुओं को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
- मेडिकल कॉलेज में एक महिला श्रद्धालु की इलाज के दौरान मौत हो गई.
- गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.