उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में मामूली विवाद में चली गोली, एक शख्स की मौत, एक शख्स घायल

शाहजहां पुर में मुंह पर टार्च की रोशनी जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.

मामूली विवाद में चली गोली, एक शख्स की मौत
मामूली विवाद में चली गोली, एक शख्स की मौत

By

Published : Jul 13, 2021, 5:15 PM IST

शाहजहांपुरः जिले के तिलहर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में एक मामूली बात को लेकर खून खराबा हो गया. चौपाल के दौरान एक शख्स ने दूसरे शख्स के मुंह पर टार्च जला दिया. जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी खून खराबे तक पहुंच गई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया.

मामला शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के रतूली गांव का है. जहां बीती शाम गांव की चौपाल पर बैठे सतेंद्र के ऊपर राजाराम ने टार्च जला दी. जिसका सतेंद्र ने विरोध किया. राजाराम को सतेंद्र का विरोध नहीं भाया वो गालीगलौज करने लगा. इसके बाद उसके साथी सोनपाल और ऋषिपाल ने फायर कर दिया. जिसमें सतेंद्र और उसके चचेरे भाई रनवीर को गोली लग गई. दोनों घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां सतेंद्र की मौत हो गई. जबकि रनवीर का अभी इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मामूली विवाद में चली गोली

इसे भी पढ़े- आतंकी यूपी-बिहार की ट्रेन में करना चाहते हैं बम धमाके, IB ने मैसेज डिकोड कर किया दावा

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि घटना तिलहर क्षेत्र के रतुली गांव की है. यहां के रहने वाले सतेंद्र सिंह बैठे हुए थे. इसी बीच गांव के ही रहने वाले राजाराम मौर्य ने सतेंद्र के चेहरे पर टार्च की रोशनी जला दी. जिसका उसने विरोध किया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि राजाराम मौर्य ने अपने भाई सोनपाल और ऋषिपाल को बुला लिया. जिसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें सतेंद्र और रनवीर घायल हो गए. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सतेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल रनवीर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस

इसे भी पढ़ें- दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म, मिली जान से मारने की धमकी

जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए हालात को काबू में किया. ग्रामीण की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की दफ्तीश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details