शाहजहांपुर:जिले में एक बेकाबू कार ने बाइक को टक्कर मारने के बाद में पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र स्थित उमरिया मंदिर के पास स्टेट हाइवे का है, जहां जलालाबाद से शाहजहांपुर की तरफ जा रही कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार सवार घायलों को कार से बाहर निकाला. घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. फिलहाल सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.