शाहजहांपुर:थाना जलालाबाद क्षेत्र के याकूबपुर चौराहे पर बेकाबू टैंकर ने एक युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक को टैंकर से कुचलने के बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के याकूबपुर चौराहे की है. यहां शनिवार को सड़क के किनारे चल रहे एक युवक को बेकाबू टैंकर ने पहले टक्कर मारी फिर उसके पिछले पहिए से युवक की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. युवक को कुचलने के बाद टैंकर का का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.