शाहजहांपुर: जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस ने मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
शाहजहांपुर: तेज रफ्तार टक्कर से पिता की मौत, बेटा घायल - ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
शाहजहांपुर में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है.
ट्रक ने मारी टक्कर
घटना शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र के रामपुर गांव का है. पड़ोसी गांव के रहने वाले संतोष कुमार अपने बेटे अमन के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे. रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.
व्यक्ति की मौके पर हुई मौत
टक्कर में संतोष का बेटा उछलकर दूर जा गिरा, वहीं ट्रक ने संतोष को कुचल दिया. हादसे में संतोष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका बेटा घायल हो गया. मौके से भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है.