उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः सड़क दुर्घटना में एक कावड़िए की मौत, कई घायल - शाहजहांपुर में एक कावड़िए की मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़ियों के जत्थे को तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने कुचल दिया. इस हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि कई कांवड़िए घायल हो गए. हादसे से गुस्साए कांवड़ियों ने शाहजहांपुर-पीलीभीत हाईवे जाम कर दिया.

गुस्साए कांवड़ियों ने शाहजहांपुर-पीलीभीत हाईवे जाम किया

By

Published : Aug 8, 2019, 10:12 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में तेज रफ्तार से आ रही टाटा मैजिक ने कांवड़ियों के जत्थे को कुचल दिया. हादसे में एक कावड़िए की मौके पर ही मौत हो गई, करीह छह से ज्यादा कावड़िए घायल हो गए. घटना के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने शाहजहांपुर-पीलीभीत नेशनल हाईवे जाम कर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग की.

तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने कांवड़ियों के जत्थे को कुचल दिया, एक कावड़िए की मौत

जानें क्या था पूरा मामला-

  • घटना थाना खुटार क्षेत्र के पूरनपुर रोड की है.
  • देर रात तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने कांवड़ियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी.
  • हादसे में रजनीश नाम के कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई और कई कांवड़िए घायल हो गए.
  • घटना को अंजाम देने के बाद टाटा मैजिक भी खाई में गिर गई.
  • कांवड़ियों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की.
  • गुस्साए कांवड़ियों ने शाहजहांपुर-पीलीभीत नेशनल हाईवे जाम कर दिया.
  • जाम लगने के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची.
  • कांवड़ियों ने कई घंटे तक जाम नहीं खोला.
  • कांवड़िए डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे.
  • कांवड़ियों ने पुलिस पर लाठी चलाने का भी आरोप लगाया.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details