शाहजहांपुर:जिले में कार सीख रहे युवक ने 7 लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां सभी का इलाज चल रहा है.
टक्कर मारकर फरार हुआ युवक
- घटना थाना निगोही क्षेत्र के कस्बे की है.
- नत्थू नाम का एक युवक कार चलाना सीख रहा था.
- बताया जा रहा है कि कार सीख रहे युवक ने कार से नियंत्रण खो दिया.
- कार की स्पीड बढ़ने से रास्ते के किनारे चल रहे सात लोगों के ऊपर चढ़ा दी.
- हादसे में हाशमीन नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 3 बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए.
- लोगों को टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया.
- आनन-फानन में सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया.
- पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.