शाहजहांपुर: जिले में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलियां चल गईं.घटना थाना निगोही क्षेत्र के चांदियुरा गांव की है, जहां रहने वाले राजपाल का अपने ही पड़ोसी बलवीर और अवनीश से बहुत दिनों से विवाद चल रहा था. शनिवार कल खेत में मोटर साइकिल जाने से विवाद हो गया. वहीं रविवार को जब राजपाल अपने घर जा रहे थे, तभी उनके पड़ोसी बलवीर और अवनीश ने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया.
एक युवक की मौत
राजपाल की पिटाई की खबर जब उसके परिवार वालों को हुई तो मौके पर धीरेंद्र और प्रदीप भी पहुंच गए. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से ईंट-पत्थर जमकर चले और फायरिंग शुरू हो गई. कई राउंड फायरिंग के बाद एक पक्ष ने धीरेंद्र नाम के युवक को घेर लिया और उसे गोली मार दी, जिससे धीरेंद्र की मौत हो गई.