शाहजहांपुर:जिले में स्थित केआर पेपर मिल में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां फैक्ट्री के क्लोरीन गैस के टैंक की सफाई करते हुए 3 मजदूर गिर गए. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं आनन-फानन में घायल मजदूरों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक देखते हुए बरेली हायर सेंटर रिफर कर दिया गया है.
शाहजहांपुर: पेपर मिल के टैंक में गिरे 3 मजदूर, 1 की मौत 2 घायल - one dead in accident in paper mill
यूपी के शाहजहांपुर जिले में स्थित केआर पेपर मिल में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां फैक्ट्री के क्लोरीन गैस के टैंक की सफाई करते हुए 3 मजदूर गिर गए. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
दअरसल, थाना काट क्षेत्र में केआर पेपर मिल में शनिवार को क्लोरीन गैस के टैंक की सफाई करते समय 3 मजदूर शिशुपाल, चंद्रप्रकाश और कृष्णा टैंक में गिर गए. इसमें शिशुपाल की मौत हो गई. वहीं चंद्रप्रकाश और कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायल मजदूरों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां दोनो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें बरेली हायर सेंटर रिफर कर दिया गया. इस बीच मजदूर के परिवार वाले मेडिकल कॉलेज पहुंचे और जमकर हंगामा किया. वहीं, मिल के कर्मचारी ऐसे में मजदूरों के लापरवाही में काम करने की वजह से हादसा बता रहे है.
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का कहना है कि शिशुपाल उनके पास मृत अवस्था मे लाया गया था. चंद्रप्रकाश और कृष्णा की हालत नाजुक देखते हुए उन दोनों मजदूरों को बरेली रेफर कर दिया गया है.