शाहजहांपुर: योग विज्ञान संस्थान की शाहजहांपुर जिला इकाई ने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर नगर शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत ओम नारायण सक्सेना (85 वर्ष) और आई.ओ.एफ.एस. अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए नरेश चंद्र त्यागी (67 वर्ष) को सम्मानित किया गया.
शाहजहांपुर: विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर शिक्षाविद सम्मानित - शाहजहांपुर में वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन
शाहजहांपुर में योग विज्ञान संस्थान में शुक्रवार को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में दो शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया. यह दोनों बुजुर्ग नियामित रूप से योग साधना करते हैं.
समाज को मार्गदर्शन देने और योगमय जीवन जीने वाले बुजुर्गों को सम्मानित करने के लिए शुक्रवार को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दो शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया. दोनों ऊर्जावान और स्वस्थ रहने के लिए नियामित योग साधना करते हैं. दोनों सामाजिक और रचनात्मक क्षेत्रों में सक्रिय व मार्गदर्शक भूमिका का निभा रहे हैं. कार्यक्रम में दोनों को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया.
इस अवसर पर संस्थान के जिला प्रधान डॉ. अवधेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि संतुलित आहार और नियमित योग साधना बुजुर्गों को निरोगी रख सकते हैं. जिसने श्वासों को साध लिया, उसने जीवन को साध लिया. उन्होंने कहा कि योग साधना श्वासों के साथ शरीर, मन और प्राण को साधने की विद्या है. बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें. समय-समय पर अपना चिकित्सकीय परीक्षण करते रहें. अपनी प्रकृति और मौसम के अनुरूप आहार-विहार का पालन करें और योग्य योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में नियमित योग साधना करें.