शाहजहांपुर: जिले में एक रावण के पुतले का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल फोटो में रावण के सिर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी सहित अमित शाह के चेहरे लगाए गए हैं. फिलहाल बीजेपी कार्यकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने रवि कुमार गुप्ता नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.
आरोपी की हो रही तलाश
जनपद शाहजहांपुर में रविवार को सोशल मीडिया पर रावण का एक फोटो वायरल हुआ. इसके वायरल फोटो में रावण के चेहरे के स्थान पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ सहित देश के बड़े उद्योगपतियों के चेहरे लगाए गए थे. इस फोटो के वायरल होते ही बीजेपी कार्यकर्ता थाने पहुंचे. यहां उन्होंने फोटो वायरल करने वाले रवि कुमार गुप्ता के खिलाफ तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाले युवक की तलाश में जुटी है.
विवादित पोस्ट को डिलीट कराया
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद का कहना है कि जलालाबाद कस्बे के रहने वाले रवि कुमार गुप्ता ने अपनी फेसबुक पर पीएम, सीएम, आरएसएस प्रमुख, गृहमंत्री अमित शाह समेत उद्योगपतियों का पुतला बनाकर एक फोटो अपनी फेसबुक पर डाली थी. विवादित पोस्ट को डिलीट करा दिया गया है. जांच में पता चला कि आरोपी रवि कुमार गुप्ता गुजरात के अहमदाबाद में रहता है. आरोपी के खिलाफ जलालाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और तलाश की जा रही है.