उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनकाउंटर के डर से कुख्यात आरोपी ने किया सरेंडर, कभी अपराध न करने की खाई कसम

प्रदेश में अपराधियों के बीच सीएम योगी के बुलडोजर से लेकर एनकाउंटर का खौफ साफ देखा गया है. भले ही योगी सरकार की दूसरी पारी का अभी शपथ ग्रहण न हुआ हो लेकिन अपराधियों को एनकाउंटर का डर अभी से सताने लगा है. यह खौफ आज शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला.

etv bharat
कुख्यात आरोपी

By

Published : Mar 16, 2022, 7:59 PM IST

शाहजहांपुर. पुलिस के सामने एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक अपराधी अपने गले में 'अपराध से तौबा' लिखी तख्ती डालकर एएसपी के सामने पहुंच गया. उसने एनकाउंटर से बचने के लिए कभी अपराध न करने की कसम खाई. पुलिस ने नियमानुसार अपराधी के निगरानी के आदेश जारी किए हैं.

दरअसल, थाना मिर्जापुर क्षेत्र निवासी सुनील पर अलग-अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. सुनील को डर था कि कहीं पुलिस उसका एनकाउंटर तो नहीं कर देगी.

कुख्यात आरोपी

एनकाउंटर के डर के चलते आज वह अपने गले में 'अपराध से तौबा' लिखी तख्ती पहनकर एएसपी संजीव बाजपेयी के सामने पहुंचा. तख्ती पर यह भी लिखा था कि अगर वह दोबारा किसी अपराध में शामिल हो तो उसका एनकाउंटर कर दिया जाए.

इस दौरान पुलिस उसके साथ नरमी से पेश आई. एसपी ने नियमानुसार कार्रवाई के बाद सख्त हिदायत देकर अपराधी की निगरानी के निर्देश जारी किए हैं. फिलहाल शाहजहांपुर में अपराधी की पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सरकार की मंशा के अनुसार पुलिस जीरो टीलेरेंस के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

पढ़ेंः योगी के दोबारा सत्ता में आने के बाद अपराधी ने थाने में किया सरेंडर

शाहजहांपुर पुलिस की कार्रवाई से डरकर कुख्यात बदमाश सुनील पुत्र जदुनाथ निवासी कुडरा पहाड़पुर थाना मिर्जापुर ने 16 मार्च दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेयी के समक्ष उपस्थित हुआ. उसने कहा कि वह अपराध से तौबा करता है. यदि उसके द्वारा भविष्य में कोई भी अपराध किया जाता है तो उसका एनकाउंटर कर दिया जाए.

सुनील के विरूद्ध लूट, डकैती, चोरी हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ तस्करी आदि के एक दर्जन से ज्यादा अभियोग थाना मिर्जापुर में दर्ज हैं. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details