शाहजहांपुर: उत्तर रेलवे के गेटों पर तैनात गेटमैनों ने अपना काम छोड़कर रेलवे ट्रैक पर जमकर हंगामा काटा. गेटमैनों की मांग है कि रेलवे फाटक पर उनको सुरक्षा व्यवस्था दी जाए. ऐसा इसलिए है कि आए दिन गेट खोलने को लेकर उनके साथ मारपीट होती है. गेटमैनों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती हैं तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे.
शाहजहांपुर: रेलवे मेंस यूनियन कर्मियों ने रेलवे ट्रैक पर काटा हंगामा
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रेलवे मेंस यूनियन कर्मियों ने रेलवे फाटकों पर तैनात गेटमैनों को पूरी सुरक्षा देने और उनकी मांगों को पूरा न करने पर जमकर हंगामा काटा.
हंगामा करते नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के कार्यकर्ता.
नार्दन रेलवे मेंस यूनियन कर्मियों ने काटा हंगामा-
- दरअसल, रेलवे फाटक पर अक्सर गेट खोलने को लेकर गेटमैनों से मारपीट की शिकायतें आती हैं.
- कई बार वाहनों ने गेट तोड़ दिया, जिसके बाद गेटमैन हादसे का शिकार होते-होते बचे हैं.
- गेटमैनों की सुरक्षा को लेकर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने रेलवे ट्रैक पर जमकर हंगामा काटा.
- एनआरएमयू के पदाधिकारियों का कहना है कि रेलवे के जिम्मेदार अफसर गेटमैनों की कोई मदद नहीं कर रहे हैं.
- इसी कारण गेटमैन अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
आज एनआरएमयू के बैनर तले गेटमैनों ने रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किया है और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर गेटमैनों की मांग पूरी नहीं होती है तो वह बड़ा आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.
-नरेंद्र त्यागी, अध्यक्ष नार्दन रेलवे मेंस यूनियन
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST