शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में एनआरएमयू शाखा ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया. दरअसल नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन ने 14 से 19 सितंबर तक चलने वाले जन जागरण अभियान के तहत रेलवे में हो रहे निजीकरण का जमकर विरोध किया. शाखा सचिव नरेंद्र त्यागी ने अपने संबोधन में रेलकर्मियों से निजीकरण के खिलाफ एकजुट होकर पूरी ताकत से लड़ने का आह्वान किया. उन्होंने सभी कर्मचारियों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. शाखा सचिव ने कहा कि ये लड़ाई केवल रेलकर्मियों की नहीं है, बल्कि उन सभी युवाओं की भी है जो रेलवे सहित सरकारी नौकरी के सपने देखते हैं.
शाहजहांपुर: नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन ने निजीकरण का विरोध किया - शाहजहांपुर एनआरएमयू शाखा
यूपी के शाहजहांपुर में एनआरएमयू शाखा ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया. इस दौरान रेलकर्मियों ने सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
नार्दन रेलवे मेंस यूनियन.
डेलीगेट कृष्ण कुमार ने यूनियन के संघर्ष का इतिहास बताते हुए युवाओं को अपने अंदर क्रांति ज्वाला भरने का आह्वान किया. नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन का कहना है कि रेलवे में निजीकरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. केंद्र सरकार को निजीकरण के फैसले को बदलना पड़ेगा.