उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिर क्यों अधिकारी अब घर-घर जाकर करेगी गेहूं की खरीद, जानें - शाहजहांपुर में गेहूं की खरीद

जनपद में सरकार अब गेहूं क्रय समर्थन करने के लिए किसानों के घर-घर जाकर गेहूं की सरकारी खरीद करेगी. इसके लिए शाहजहांपुर में नौ खरीद एजेंसियों ने खरीद शुरू कर दी है. बाजार में गेहूं की दर बढ़ने के बाद शासन ने खरीद लक्ष्य को पूरा करने के लिए किसानों के घरों से गेहूं खरीदने का फैसला किया है.

आखिर क्यों सरकार घर-घर जाकर गेहूं की करेगी खरीद

By

Published : May 20, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: बाजार में गेहूं की दर बढ़ने के बाद से शासन खरीद लक्ष्य को पूरा करने में असफल हो रही थी. इससे सरकार ने गेहूं क्रय समर्थन करने के लिए शाहजहांपुर में नौ खरीद एजेंसियों ने खरीद शुरू कर दी है.

गेहूं क्रय समर्थन की जानकारी देते हुए डिप्टी आरएमओ जिया करीम


शाहजहांपुर में नौ खरीद एजेंसियों के 151 सेंटर किसानों से गेहूं की सरकारी खरीद कर रहे थे, लेकिन अचानक बाजार में गेंहूं की दर बढ़ने से सरकारी खरीद 1840 प्रति कुंतल के करीब पहुंच गया. बाजार में गेहूं की खरीद का रेट बढ़ने से किसान आढ़तियों को अपना गेहूं बेच रहे थे. ऐसी स्थिति में सरकारी खरीद का लक्ष्य पूरा हो पाना मुश्किल था.


इसको लेकर शाहजहांपुर में गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य दो लाख 70 हजार 500 मैट्रिक टन रखा गया है. इसके सापेक्ष 1 लाख 75 हजार 792 मैट्रिक टन की ही खरीद हो पाई है.

गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिए शासन ने सभी जिलों के किसानों के घर-घर जाकर गेहूं खरीदने का आदेश जारी किया है जिसके बाद ही सभी नौ खरीद एजेंसियां किसानों से उनके घर से गेहूं खरीदने के लिए जुट गई हैं ताकि लक्ष्य को पूरा किया जा सके. फिलहाल जिला प्रशासन को भरोसा है कि इस तरीके से वह अपना लक्ष्य पूरा कर लेंगे.
जिया करीम डिप्टी आरएमओ

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details