शाहजहांपुर: पर्यावरण बचाओ का संदेश लेकर असम की एक युवती निजरा फुकन ढाई हजार लंबी पदयात्रा पर निकली हैं. इस दौरान शाहजहांपुर जिले में पहुंचने पर उन्होंने लोगों से पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील की.
पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने निकलीं असम की निजरा फुकन. असम की रहने वाली निजरा फुकन नाम की युवती असम से दिल्ली तक की 2 हजार 250 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकली हुई हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा 1 दिसंबर 2019 को शुरू की थी. पदयात्रा पर निकली युवती पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश लेकर बुधवार को शाहजहांपुर पहुंची थीं, जहां उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई.
निजरा ने जिले में रुककर लोगों से पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आने की अपील की. युवती का कहना है कि पर्यावरण सुरक्षित रहने से हम सब भी सुरक्षित रहेंगे. इसी अपील को लेकर असम से दिल्ली तक संदेश पहुंचा रही हैं.
युवती का कहना है कि अगर पर्यावरण सुरक्षित है तो पृथ्वी पर इंसानी जिंदगी भी सुरक्षित रह पाएगी. फिलहाल असम से पदयात्रा पर निकली असम की युवती दिल्ली में राष्ट्रपति भवन पहुंचकर अपनी पदयात्रा खत्म करेगी.
इसे भी पढ़ें-योगी सरकार के बजट से उत्साहित गोरखपुरवासी, परियोजनाओं को समय से पूरा कराने की मांग