शाहजहांपुर:जनपद में गन्ना शोध परिषद में बुधवार को आधुनिक तकनीकी युक्त नवनिर्मित प्रयोगशाला का लोकार्पण किया गया. कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना एवं सुरेश राणा द्वारा विधिवत पूजन के साथ लोकार्पण किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के सवाल पर कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश खन्ना ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटें जीत रही है.
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा
सुरेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पार्टी अच्छा काम कर रही है. मोदी जी पर लोगों का भरोसा कायम है. यूपी उपचुनाव ही नहीं हम महाराष्ट्र व हरियाणा के चुनाव भी जीतेंगे. गन्ना भुगतान की समस्या पर मंत्री ने कहा कि योगी सरकार आने के बाद 76 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा गन्ना किसानों का भुगतान हुआ है. सरकार नई तकनीकी और गन्ने की नई किस्मों को विकसित करेगी ताकि गन्ना किसानों की आय दोगुनी हो सके.